छात्राओं को Porn VIDEO दिखाने वाला शिक्षक गिरफ्तार
NarmadaPuram News: सोहागपुर विकासखंड के ग्राम इशरपुर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने व porn video दिखाने के आरोपित रंजीत किरार को पुलिस ने न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।
मामला सामने आने के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने शिक्षक को घेर लिया था जिसके बाद शिक्षक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियां के पहुंचने पर आरोपित शिक्षक को बाहर निकाला जा सका था। छात्राओं एवं ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपित शिक्षक रंजीत छात्राओं को बैड टच करता था। इसी के साथ गंदे वीडियो दिखाता और बात नहीं मानने पर फेल करने की धमकी देता था।
शनिवार को घटना के पूर्व गांव के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक की हरकतों को अपने परिजनों को बताया था जिसके बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त था।
एसडीओपी मदन मोहन समर, तहसीलदार अलका एक्का, नायाब तहसीलदार अंजू लोधी, टीआइ प्रवीण चौहान, एसआइ विपिन पाल, वर्षा धाकड़ के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे।
ग्रामीणों का आक्रोश इतना तेज था कि आरोपित को पुलिस जीप में बैठते-बैठते भी मारा गया। इस मामले में पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपित रंजीत किरार पिता हरिसिंह किरार के विरुद्ध केस दर्ज किया है। टीआइ प्रवीण चौहान ने बताया आरोपी शिक्षक को न्यायालय पेश किया गया था जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।