30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बालिका को 4 घंटे बाद सकुशल निकाला
छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां (पाली) में बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गड्ढे के अंदर आक्सीजन भी भेजी गई। जेसीबी से बोरवेल के समानांतर खोदाई भी शुरू की गई, हालांकि बच्ची की स्थिति बोरवेल में सीधी थी। इससे रस्सी डालकर बच्ची को खींचने का विकल्प भी अपनाया गया। जब रस्सी डाली गई तो उसे बच्ची ने पकड़ लिया। धीरे-धीरे बच्ची को ऊपर खींच लिया गया।
इससे पहले यह बच्ची खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची का नाम नैंसी विश्वकर्मा है, जबकि पिता का नाम रवि विश्वकर्मा और मां का नाम रोहिणी विश्वकर्मा है। नैंसी शाम पांच बजे 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी। इसे चार घंटे के अभियान के बाद सकुशल निकाल लिया गया।
बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल निकालने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
बोरवेल में गिरी बच्ची को सफलतापूर्वक निकालने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन, पुलिस बल और बचाव दल को बधाई दी है। उन्होंने बोरवेल में गिरी बच्ची नैंसी की मां से फोन पर बात कर हालचाल जाना । साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्ची के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। घटना के बाद से मुख्यमंत्री जिला प्रशासन की टीम से लगातार संपर्क में रहे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि बेटी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। बेटी शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हो, यही प्रार्थना करता हूं। यह अत्यंत खुशी की बात है कि उसे सकुशल निकाल लिया गया है।