स्टार परफॉर्मेंस से यादगार बन गया बरही College का वार्षिकोत्सव, MLA संजय पाठक ने किए कई वादे
बरही कटनी। शासकीय महाविद्यालय बरही का वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ आर के वर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राकेश द्विवेदी सहित विशिष्ट अतिथि की आसंदी में पीयूष अग्रवाल नपा अध्यक्ष, लालजी मिश्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष, सतीश तिवारी महामंत्री जिला भाजपा, हरिहर पटेल सरपंच वनगवां खन्ना मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर डॉ एसएस धुर्वे ने किया। मंचीय कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की वही

मुख्य आकर्षण 2019 जीटीवी सारेगामा विनर इशिता शर्मा और इंडिया गॉट टैलेंट रनर अप कनाडा फेम हरमन राज का म्यूजिकल इवेंट रहा। साथ ही मध्यप्रदेश का सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा बबलू मैथ्यूज टीम जबलपुर ने म्यूजिक से समां बांधा।खेल मैदान सहित कक्ष निर्माण की मांग
कालेज प्राचार्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम जायसवाल ने कॉलेज में खेल मैदान का निर्माण कराने, छात्र संख्या के आधार पर लेबोटरी कक्ष निर्माण, आडिटोरियम निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने एमएससी की कक्षाएं संचालित कराने के साथ ही प्रोफेसरों के पद स्वीकृत कराने मांग रखी। वही जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाठक पर कालेज की जरूरतों को पूर्ण कराने के लिए विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे विधायक हर मांग व जरूरत को पूर्ण करेंगे, उनके द्वारा हाल ही में 5 लाख रुपए लायब्रेरी के लिए स्वीकृत किए गए है।

सब कुछ दूंगा, लेकिन हमें यहाँ से आईएएस, आईपीएस चाहिए-विधायक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि जीवन का सबसे बढ़िया समय कालेज का होता है, किताबी ज्ञान के साथ-साथ हर विधाओं में आगे बढ़ने, हुनरमंद बनने का अवसर प्राप्त होता है, इस कॉलेज लाइफ को खूब इंज्वाय करने की प्रेरणा उन्होंने विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि कॉलेज की हर जरूरतों को हर हाल में पूरा करूंगा, लेकिन इसके बदले इस कॉलेज से हमे भी कुछ चाहिए, इस कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे आईएएस, आईपीएस बनकर निकले जिससे समूचे क्षेत्र का नाम रोशन हो। उन्होंने कालेज में संसाधनों के साथ ही अन्य मांग पर कहा कि जल्द ही खेल मैदान समतलीकरण का कार्य प्रारंभ होगा, वही सेल के माध्यम से 15 लाख की लागत से 2 हाल बनने वही कालेज के विस्तार व अतिरिक्त भवन के लिए जल्द ही भोपाल से 3 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति जराकर लाऊंगा।
You must be logged in to post a comment.