7th Pay Commission News होली से पहले गुड न्यूज, कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, DA में 4% इजाफा!
7th Pay Commission News होली से पहले गुड न्यूज, कर्मचारियों का वेतन, DA में 4% इजाफा के साथ बढ़ेगा। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी है। डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 18,000 रुपये महीना है, तो उसका डीए 6,840 रुपये बनता है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह डीए 7,560 रुपये हो जाएगा। इस तरह बेसिक सैलरी में 720 रुपये का इजाफा होगा। डीए में होने वाली यह वृद्धि 1 जनवरी, 2023 से लागू होगी।
होली से पहले गुड न्यूज
केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते की घोषणा करती है। साल की पहली तिमाही के डीए की घोषणा अक्सर होली से पहले होती है। अब तक का पैटर्न यही कहता है। हालांकि, कोरोना काल के समय सरकार ने डीए को रोक दिया था। डीए के साथ ही सरकार पेंशनर्स (Pensioners) के लिए महंगाई राहत (DR) की भी घोषणा करेगी।
कुलमिलाकर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उनकी सैलरी बढ़ने वाली है। सरकार एक मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में डीए हाइक को मंजूरी दे सकती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है।