OMG कटनी में गजब मामला, इकतरफा प्यार में नाकाम युवक ने TI की गाड़ी में बम फेंकने की धमकी दे डाली
katni TI के वाहन पर बम फेंक दूंगा। क्यों जानते हैं क्योंकि युवक जिस लड़की को पसंद करता है या कहें इकतरफ़ा प्यार करता है वह उसे छोड़कर कहीं दूसरी जगह रहने लगी। पुलिस ने पहले ही छेड़छाड़ का अपराध भी दर्ज किया था इसी के बाद युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कटनी ही नहीं प्रदेश में यह पहली घटना है जिसमे प्यार में पागल युवक ने पुलिस को ही धमकी दे डाली आइये जानते हैं यह मामला।व
दरअसल बम फेकने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है वह कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक का रहने वाला सौरभ गुप्ता है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
इस मामले में कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। युवक का नाम सौरभ गुप्ता है उसके खिलाफ पहले भी एक छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। सौरभ गुप्ता युवती से एक तरफा प्यार करता है। युवती परेशान होकर अपना घर छोड़कर कहीं दूसरे स्थान पर किराए से रहने लगी है। इस मामले में युवती के बयान लिए जाएंगे। जिसमें पूछा जाएगा कि उसने युवक से बम फेकने के लिए कहा है या नहीं। पूरे मामले की जांच के बाद युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।