yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtmayol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

MP Cabinet Decision Today: कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना को मिली मंजूरी

MP Cabinet Decision Today: इसमें लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना को मिली मंजूरी के साथ महिलाओं को बड़ा फायदा होगा।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई।बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में चल रही है। बैठक में विकास यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई।ब

सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Yojna)  को मंजूरी दे दी गई है. योजना अनुमोदित होने के बाद 5 मार्च को इसे लॉन्च किया जाएगा और 15 मार्च से इसके आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

प्रदेश में पांच फरवरी से विकास यात्रा चल रही है। इसमें लोकार्पण, शिलान्यास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री सीहोर के बकतरा में विकास यात्रा का समापन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण से जुड़े विषयों पर भी जानकारी दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-  ladli behna yojana यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो क्या करें? सरकार ने दिया जवाब

सीएम शिवराज ने कहा हैं कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के लिए कैबिनेट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला लिया है. ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि को भी बढ़ाई गई है.

हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी वो इसकी पात्र होगी. उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा.

 

वृद्धावस्था पेंशन योजना 
वहीं सीएम शिवराज ने घोषणा की थी कि अब राज्य में वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 1 हजार रुपये प्रति माह की जाएगी. इसे लेकर भी सीएम ने कहा कि 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है लेकिन अभी 600 रुपये ही मिलते है. अब उसमें ये राशि जोड़कर 1000 रुपये न्यूनतम किया जाएगा. इसके बाद 60 साल से ऊपर की बहनों को 1000 रुपये मिलेंगे. इस योजना के आवेदन हम 5 मार्च से लेना प्रारंभ करेंगे.

इसे भी पढ़ें-  विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विजयराघवगढ़ विधानसभा में होगे 18 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्य

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु 
– 5 मार्च को हम इस योजना को लांच करेंगे लेकिन इसके बाद होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे.
-यह आवेदन बहुत सरल है. इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है. उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी.
– फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.
– मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा.
– शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो एक ही शिविर लगाएंगे आवेदन भरने के लिए.
– अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे.
– सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी.
– मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी.

इसे भी पढ़ें-  Weather Alert अगले 48 घंटे के दौरान जबलपुर संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं बादल, तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बारिश की सम्भावना

मुख्यमंत्री के आग्रह पर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम स्थगित

सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे मे॔ मारे एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। उमा भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री एवं हमारे प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जी ने हमारी समिति से आग्रह किया है कि हम आज के नई आबकारी नीति लाने के लिए आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दें।

हमारी समिति मुख्यमंत्री की व्यथा एवं संवेदनशीलता में सहभागी है तथा हम मृतकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देते हैं। हमारी व्यवस्थाओं के कारण घायलों की सेवा में सरकारी व्यवस्था में कोई कमी नहीं रह जाए यह हम सबका सामूहिक विचार है। इसलिए प्रातः 11:30 बजे रविंद्र भवन, भोपाल में मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन समारोह अनिश्चित कालीन स्थगित किया जाता है।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escortizmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort