Mahakal Laddu Prasad: रेलवे स्टेशन पर होते हैं महकााल के लाइव दर्शन, लड्डू प्रसाद काउंटर खुलवाना भूल गए अधिकारी
Mahakal Laddu Prasad: रेलवे स्टेशन पर होते हैं महकााल के लाइव दर्शन, लड्डू प्रसाद काउंटर खुलवाना भूल गए अधिकारी । उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के लाइव दर्शन कराना, लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने को काउंटर खुलवाना अधिकारी भूल गए।
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि ‘मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, अब चर्चा कर उज्जैन, इंदौर, रतलाम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित एयरपोर्ट पर भी लड्डू प्रसाद काउंटर खुलवाएंगे।
महाकाल मंदिर पृथ्वी के नाभी केंद्र पर
मालूम हो कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ज्योतिर्लिंग महाकाल के लाइव दर्शन कराने, काउंटर के माध्यम से मंदिर का प्रसाद उपलब्ध कराने को 1 फरवरी 2021 को तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह ने डीआरएम विनीत गुप्ता को पत्र लिखा था। लिखा था कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर पृथ्वी के नाभी केन्द्र पर हैं, जिसके दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से पधारते हैं। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को बिना किसी लाभ के न्यूनतम मूल्य पर लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराया जाता है।
रेलवे स्टेशन पर होते हैं महकााल के लाइव दर्शन
भारतीय रेल सेवा के माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों का आवागमन उज्जैन रेलवे स्टेशन से होता है। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्री जो समय अभाव अथवा अन्य किसी कारण से भगवान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने नहीं पहुंच पाते, उन्हें उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ही भगवान महाकालेश्वर के लाइव दर्शन एलईडी टीवी के माध्यम से हों, उन्हें लड्डू प्रसाद प्राप्त हो, इसके लिए प्लेटफार्म पर निशुल्क जगह उपलब्ध कराए। इस पत्र को भेजने के बाद किसी भी अधिकारी ने मंदिर समिति के निर्णय का पालन कराने को पहल नहीं की।
सांसद भी चाहते स्टेशन पर हो व्यवस्था
सांसद अनिल फिरोजिया भी चाहते हैं कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भगवान महाकालेश्वर के लाइव दर्शन और प्रसाद की व्यवस्था हो। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर और मंदिर प्रशासक को निर्देशित भी किया है।
महाकाल महालोक के लोकार्पण के बाद लड्डू प्रसाद की खपत दोगुना हुई
महाकाल महालोक के लोकार्पण के बाद ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी, तीगुनी हो गई है। इसका असर लड्डू प्रसाद की खपत पर भी पड़ा है। चार महीने पहले तक 40 क्विंटल प्रतिदिन लड्डू प्रसाद की खपत होती थी, अब 70 क्विंटल प्रतिदिन हो रही है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर भी यदि लड्डू प्रसाद काउंटर खुलते हैं तो ये प्रतिदिन की खपत 250 क्विंटल तक हो सकती है।
भीड़ प्रबंधन में भी मदद
विशेष तीज-त्योहार पर महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद काउंटर पर भारी भीड़ होती है। कई लोगों को बिना प्रसाद के लौटना भी पड़ता है। जानकारों का कहना है कि लड्डू प्रसाद काउंटर की संख्या बढ़ने और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर प्रसाद काउंटर खुलने से विशेष दिनों में भीड़ नियंत्रण में सुविधा मिलेगी।