Big Accident सीधी में दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत, कोल जनजाति महाकुंभ शामिल होने जा रही तीन बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 50 घायल
सीधी में दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 13 की हालत गंभीर है। हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के नजदीक हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सीएम शिवराज ने इस घटना पर दुख जताया है। वह रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।
सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल होने बसों में लोगों को लाया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ, जिसके बाद सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 सवार थे। टक्कर लगते ही दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। वहीं, एक बस हाईवे पर ही पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस के यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। अपने स्तर पर भी घायलों को बाहर निकालना शुरू किया।
सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।रीवा से सीधी के बीच हुई इस बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री लगातार दोनों जिलों के प्रशासन से संपर्क में है। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सीधी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर रवाना हुए। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी। इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटते समय बस हादसे का शिकार हो गई।