अब तो हद हो गई : कपड़े के हिसाब से रंग बदलेगी Apple Watch, पेटेंट हुआ लीक
अब तो हद हो गई : कपड़े के हिसाब से रंग बदलेगी Apple Watch, पेटेंट हुआ लीक आपके कपड़े के हिसाब से रंग बदलेगी Apple Watch, पेटेंट हुआ लीक यदि आप भी एपल वॉच (Apple Watch) के दीवाने हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आने वाली एपल वॉच आपके कपड़े के हिसाब से रंग बदलेगी। खबर है कि Apple Watch वॉच के साथ कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलने वाला है। रंग बदलने वाली एपल वॉच का पेटेंट सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग एपल वॉच के रंग को आप एपल वॉच एप की मदद से अपने कपड़े के हिसाब से बदल सकेंगे। रंग बदलने का नोटिफिकेशन फोन पर भी मिलेगा। पेटेंट के मुताबिक कंपनी इस खास Apple Watch के बैंड के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट का इस्तेमाल करेगी।
एपल क इस पेटेंट की जानकारी Patently Apple ने सबसे पहले दी है। इस फीचर के आने के बाद आप अपनी एपल वॉच के रंग को कस्टमाइज कर सकेंगे। नई वॉच के साथ तीन स्ट्रैप डिजाइन मिलेगी और प्रत्येक स्ट्रैप का एक खास रंग होगा। कहा जा रहा है कि स्ट्रैप का रंग सॉलिग और पैटर्न दोनों होगा। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि बैंड को निकाले बिना ही उसके रंग को बदला जा सकेगा। यूजर्स के पास कलर को एडजस्ट करने का भी विकल्प होगा।
स्ट्रैप के रंग से ही यूजर्स को फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन की जानकारी मिलेगी, हालांकि एपल ने इस फीचर को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। खबर यह भी है कि Apple Watch के साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग का भी फीचर मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि शुगर चेक करने के लिए आपको नीडल की जरूरत नहीं होगी।