Raj Shiksha Kendra 2023 MP: 10 दिन में जांचनी होगी तीसरी से 7वीं तक की उत्तरपुस्तिकाएं
Raj Shiksha Kendra 2023 MP: 10 दिन में जांचनी होगी तीसरी से 7वीं तक की उत्तरपुस्तिकाएं सत्र में प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओंं के लिए मूल्यांकन व्यवस्था और नियमों के बारे में निर्देश दिए हैं। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। कापियां जांचने का काम 5 अप्रैल से शुरू करने को लेकर केंद्र के अधिकारियों ने कहा है।
। फरवरी में कई स्कूलों में छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिससे दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से पहले खत्म करना होती है। इस बार शिक्षा सत्र में देरी होने से परीक्षाओं का कार्यक्रम थोड़ा आगे बढ़ाया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने तीसरी से सातवीं कक्षा वालों की परीक्षाएं मार्च तक करवाने पर जोर दिया है।
यहीं नहीं, इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका जांचने को लेकर भी शेड्यूल जारी कर दिया है। मूल्यांकन अप्रैल के पहले सप्ताह से करना है। शिक्षकों को विद्यार्थियों की कापियां जांचने के लिए दस दिन का समय दिया है, ताकि अप्रैल में विद्यार्थियों को रिजल्ट दिया जा सके।
राज्य शिक्षा केंद्र ने 2022-23 सत्र में प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओंं के लिए मूल्यांकन व्यवस्था और नियमों के बारे में निर्देश दिए हैं। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। कापियां जांचने का काम 5 अप्रैल से शुरू करने को लेकर केंद्र के अधिकारियों ने कहा है। तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा में प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र 100 अंक का निर्धारित किया है। अधिकारियों के मुताबिक, विद्यार्थियों का रिजल्ट अप्रैल तक जारी किया जाएगा।
प्रोजेक्ट पर 40 अंक
विद्यार्थियों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा और प्रोजेक्ट के आधार पर होगा। प्रोजेक्ट कार्य के लिए 40 प्रतिशत अधिभार निर्धारित है। स्कूल स्तर पर शिक्षकों को प्रोजेक्ट का विषय विद्यार्थियों को बताना है। प्रत्येक विषय के लिए दिए गए दो प्रोजेक्ट कार्य संबंधी प्रश्न बच्चे घर अथवा शाला में शिक्षकों के सहयोग से हल करेंगे
15 मार्च तक दें प्रोजेक्ट विषय
प्रोजेक्ट वर्क अंतर्गत इस प्रकार के प्रश्न रखे जाएं जिसमें बच्चे जानकारी-अवलोकन के आधार पर तथ्यों का विश्लेषण कर निष्कर्ष निकाल सकें। प्रोजेक्ट वर्क से आशय यह नहीं है कि बच्चे से कोई माडल बनवाया जाए। साथ ही प्रोजेक्ट कार्य के लिए समय-सीमा शाला स्तर पर विषय शिक्षक 15 मार्च तक बच्चों को सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य हल व पूर्ण करने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएं। बच्चों द्वारा पूर्ण किए गए प्रोजेक्ट कार्य शाला को 25 मार्च तक जमा करवाना है। वहीं, शिक्षकों को प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन 31 मार्च तक करना होगा।