Indore Railway Station: इंदौर से देहरादून और अमृतसर जाने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से गुजरेंगी
Indore Railway Station: इंदौर से देहरादून और अमृतसर जाने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से गुजरेंगी । दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ सिटी-सुल्तानपुर रेलखंड में चल रहे कार्यों के कारण इंदौर से देहरादून और अमृतसर के लिए चलने वाली यात्री ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। देवबंद-रुड़की नई लाइन और अप कॉमन लूप लाइन शुरू करने के लिए 2 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं।
देवबंद स्टेशन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन समेत कुछ अन्य कार्यों के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। इस कारण 26 फरवरी को इंदौर से चलने वाली ट्रेन 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी जंक्शन होकर चलेगी। 28 फरवरी को इंदौर से चलने वाली ट्रेन 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन और अंबाला कैंट होकर चलाई जाएगी।
यह भी परिवर्तन
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को देहरादून से चलने वाली ट्रेन संख्या 14310 देहरादून- उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस वाया टापरी जंक्शन- शामली- दिल्ली शाहदरा- तिलक ब्रिज- हजरत निजामुद्दीन चलेगी। 1 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन – तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली- टपरी जंक्शन से चलेगी।
अवंतिका में बढ़ेगा अतिरिक्त कोच
इंदौर-मुंबई-इंदौर अवंतिका सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पश्चिम रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत एक फर्स्ट एसी और एक सेकंड एसी का कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जाएगा। ट्रेन संख्या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 मार्च से और 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका सुपरफास्ट में 4 मार्च से अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे।