Police Promotion मध्यप्रदेश में 55 पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
Police Promotion मध्यप्रदेश दुर्गम स्थानों तथा नक्सलियों से लोहा लेने वाले पुलिस एवं हॉक फोर्स में पदस्थ बालाघाट के 55 पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पुलिस लाइन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में 55 जवानों को “आउट आफ टर्न प्रमोशन” देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सही अर्थों में पुलिस के जवानों के लिए प्रमोशन शब्द छोटा है। मैं आज वीरता का सम्मान करने आया हूं, मैं वीरों की पूजा करने आया हूँ। वीरता का सम्मान नहीं हुआ, तो वीरता बांझ हो जायेगी। आपको मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से सैल्यूट करता हूँ।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने बालाघाट में पुलिस विभाग के 'क्रम-से-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में हॉक फोर्स एवं पुलिस के 55 जवानों को आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई दी। pic.twitter.com/2eBrjlv1Ru
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 22, 2023
CM ने कहा है कि हाक फोर्स एवं पुलिस के जवानों ने कठिन एवं विपरीत परिस्थियों में नक्सलियों को नस्तनाबूद कर उनके नेटवर्क को समाप्त कर दिया है। वर्ष 2022 में 01 करोड़ 18 लाख रुपये के 6 ईनामी नक्सलियों को मार गिराने में हमारे जवानों को सफलता मिली है। ऐसे वीर जवानों की वीरता का सम्मान करने आज मैं बालाघाट आया हूँ। अपने वीर जवानों के सम्मान के लिए मैं अपनी सारी व्यस्तताएँ कुर्बान कर दूँगा, लेकिन जवानों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूँगा।