MP Sambal Yojana Ayushman Card: संबल हितग्राहियों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
MP Sambal Yojana Ayushman Card: संबल हितग्राहियों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना में निश्शुल्क चिकित्सा के लिए नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र और एमपी आनलाइन केंद्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है।
भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आयुष्मान योजना मैं निशुल्क उपचार की व्यवस्था की है। इसमें हितग्राही का 5 लाख तक का उपचार निशुल्क किया जाता है। इस योजना का लाभ संबल हितग्राहियों को भी दिया जाएगा। जिले में इसके लिए श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है, ताकि उन्हें भी आयुष्मान योजना के तहत निश्शुल्क उपचार उपलब्ध हो सके।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत भवन संनिर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया गया है। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में निश्शुल्क चिकित्सा का लाभ देने के लिए जिले में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा हैं। इस योजना में परिवार को प्रत्येक व्यक्ति का वर्ष में 5 लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना में निश्शुल्क चिकित्सा के लिए नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र और एमपी आनलाइन केंद्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। विभागीय पोर्टल पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।