LPG: घरेलू गैस सिलिंडर लेकर डिंडौरी आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
LPG: घरेलू गैस सिलिंडर लेकर डिंडौरी आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा । शहपुरा से डिंडौरी आ रहा घरेलू गैस सिलिंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर ग्राम मुड़की शारदा टेकरी मोड़ का है। ट्रक पलटने से खेत मे सिलिंडर फैल गए। बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर डायल 100 और शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में ट्रक चालक को चोट आई है। शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रक ड्राइवर हुआ घायल
जानकारी अनुसार इंडेन कंपनी के गैस सिलिंडर लेकर ट्रक मनेरी से निवास, शहपुरा होकर डिंडौरी की ओर आ रहा। सुबह लगभग 11 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायल चालक को शहपुरा अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में लगभग पांच सौ सिलिंडर लोड थे। शहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक की गति तेज थी।
ट्रक पलटने की हो रही जांच
ट्रक चालक ने ग्राम भरद्वारा करौंदी के पास पहले एक मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई है। इसके बाद सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर शारदा टेकरी मोड़ पर पलट गया। घटना में चालक को चोट आई है। मवेशी मालिक उदयभान उरैती की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। ट्रक पलटने के मामले की जांच की जा रही है। यातायात व्यवस्था बहाल है। किसी भी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हुई है।