कटनी में हत्या का खुलासा: बहन से शादी करने से मना करने पर की गई महेश की हत्या!
कटनी । बहन से शादी कराने से मना कर दिए जाने के कारण एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उडिय़ा मोहल्ला निवासी महेश वंशकार की आधा दर्जन युवकों ने धारदार हथियारों से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीडि़त पक्ष का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती।
एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उडिय़ा मोहल्ला में दिनदहाड़े वारदात से सनसनी
आरोपियों द्वारा पिछले कई दिनों से पीडि़त पक्ष पर शादी के लिए दबाव बनाते हुए धमकियां दी जा रही थी और एक दिन पहले ही घर पर घुसकर हमले की कोशिश की थी। घटना के बाद एनकेजे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि शहर में अपराधियों पर खाकी का खौफ समाप्त होता जा रहा है।
आधा दर्जन आरोपियों पर मामला दर्ज
घटना के संबंध प्राप्त जानकारी के अनुसार एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उडिय़ा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय महेश पिता लखन वंशकार कल मंगलवार की दोपहर अपने घर पर परिवार के साथ था। इसी दौरान आधा दर्जन आरोपी घर के अंदर घुस गए और महेश पर हमला कर दिया। महेश जब तक विरोध कर पाता, तब तक आरोपियों ने उसके पेट में चाकू से कई वार किए। जिससे महेश लहूलुहान होकर गिर गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। परिजनों द्वारा तत्काल महेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।