Board Exam:निरीक्षक दल को धक्का देकर दूसरी मंजिल से कूद गया परीक्षार्थी
Board Exam: निरीक्षक दल को धक्का देकर दूसरी मंजिल से कूद गया परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में दो फर्जी छात्र पकड़े गए हैं। पोल खुलने पर एक आरोपी निरीक्षक को धक्का देकर छत से कूद गया और भागने की कोशिश की। इस पर उसके पैर में चोट आ गई। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छत से कूदने वाला आरोपी नाबालिग है।
परीक्षार्थी का फोटो प्रवेश पत्र से मिलान नहीं हुआ
मामला एत्माउदौला थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया का है। यहां स्थित भवानी सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया कि केंद्र पर सुबह 8 बजे परीक्षा शुरू हो गई थी। विद्यालय की कोर कमेटी कक्षों में निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान करीब 8:45 बजे दूसरी मंजिल पर बने कक्ष संख्या 9 में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी का फोटो प्रवेश पत्र से मिलान नहीं हुआ।
इस पर उसे बायोमेट्रिक हाजिरी कराने के लिए नीचे लेकर आ रहे थे। इसी बीच वह कोर कमेटी के सदस्य को धक्का देकर छत से कूद गया और भागने की कोशिश की। स्टाफ और केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। उसके पैर में चोट लग गई थी। पुलिस ने उसका उपचार कराया है।
बायोमेट्रिक हाजिरी में पता चला कि वह भी फर्जी है
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह गौरव कुमार (रोल नं.1230018470) नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज, सकलपुर के स्थान पर परीक्षा देने आया है। कक्ष संख्या एक में निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां एक और परीक्षार्थी का फोटो प्रवेश पत्र से मिलान नहीं हुआ। बायोमेट्रिक हाजिरी में पता चला कि वह भी फर्जी है।
सख्ती से पूछने पर बताया कि उसका नाम भवानी शंकर है। सकलपुर, खंदौली का रहने वाला है। वह अंशुल (नामांकन संख्या-120021396) बाबा झम्मन इंटर कॉलेज, टेढ़ी बगिया की जगह पेपर देने आया है। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है।
10 हजार रुपये में लिया था पेपर देने का ठेका
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि असली और फर्जी छात्र एक ही गांव सकलपुर, खंदौली के रहने वाले हैं। एक इंटर पास है। जबकि, दूसरा शंकर स्नातक पास है। दोनों ने 10-10 हजार रुपये में असली परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने का सौदा किया था।
दर्ज कराया गया मुकदमा
डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि दो फर्जी छात्र पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ एत्माउदौला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इनकी कॉपियां, उत्तर पुस्तिका भी जब्त कर ली गई हैं। दोनों असली छात्रों के खिलाफ भी एफआईआर कराई जाएगी।