Javed Akhtar Ka Pakistan Video जावेद अख्तर की पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, गदगद हुई कंगना
Javed Akhtar Ka Pakistan Video: जावेद साहब पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित ‘फैज फेस्टिवल-2023’ में पहुंच थे। वहां उन्होंने पाक को ऐसे आईना दिखाया कि हर भारतीय का दिल खुशी से गदगद हो गया। इस वायरल क्लिप को देखने के बाद तमाम लोगों ने ट्विटर पर अपने मन की बात लिखी। जहां कुछ ने कहा कि अगर पूरा इंटरव्यू देखने को मिल जाए तो क्या बात होगी, वहीं अन्य ने कहा कि इसी को देशभक्ति कहते हैं।
वाह! शानदार @Javedakhtarjadu बहुत खूब… 👏🙌👏#JavedAkhtarInPakistan pic.twitter.com/snbXKCKmGf
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@Dr_RizwanAhmed) February 21, 2023
कंगना ने की जावेद अख्तर की तारीफ
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है. लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में. तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में… जय हिंद जावेद अख्तर साहब. घर में घुसकर मारा… हाहाहा. कंगना रनौत को जावेद अख्तर की तारीफ करता देख कईयों को हैरानी भी हो रही है. क्योंकि जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच सालों से विवाद चल रहा है. जिस तरह कंगना ने जावेद अख्तर संग अपने विवाद और गिले शिकवों को भुलाकर उनकी सराहना की है, यूजर्स ने इसकी तारीफ की है.
वायरल वीडियो में जावेद अख्तर कहते नजर आ रहे हैं- हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए। लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ, तो हकीकत ये है… चलिए अब हम एक दूसरे पर इल्जाम ना दें, अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा – हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, और ना ही इजिप्ट से आए थे। वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।
वाह जावेद साहब वाह! सोशल मीडिया पर मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, जावेद साहब पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित ‘फैज फेस्टिवल-2023’ में पहुंच थे। वहां उन्होंने पाक को ऐसे आईना दिखाया कि हर भारतीय का दिल खुशी से गदगद हो गया। इस वायरल क्लिप को देखने के बाद तमाम लोगों ने ट्विटर पर अपने मन की बात लिखी। जहां कुछ ने कहा कि अगर पूरा इंटरव्यू देखने को मिल जाए तो क्या बात होगी, वहीं अन्य ने कहा कि इसी को देशभक्ति कहते हैं। जबकि कुछ यूजर्स ने तो अख्तर के लिए भारत रत्न की मांग कर डाली है। बता दें कि लाहौर में तीन दिवसीय (17 से 19 फरवरी) फैज फेस्टिवल का आयोजन हुआ था।