Katni Hadsa: माता-पिता के साथ रिश्तेदारी में आए मासूम को ट्रक ने कुचला
Katni Hadsa: माता-पिता के साथ रिश्तेदारी में आए मासूम को ट्रक ने कुचला । बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम कछारी में घर के बाहर खेल रहे एक दो वर्षीय मासूम को डोलोमोइट से भरे ट्रक ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कछारी में पंजाब महोबिया के यहां डिंडौरी से रिश्तेदार आए हुए हैं। रिश्तदोर का दो वर्षीय बेटा सार्थक घर के बाहर खेल रहा था।
बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम कछारी में हादसा
डोलोमाइट लेकर अल्ट्राटेक झरेला प्लांट जा रहा था ट्रक
उसीदौरान भादावर खदान से झरेला अल्ट्राटेक प्लांट के लिए जा रहा पत्थर से लोड ट्रक क्रमांक एम.पी.22जी-3074 ने सार्थक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद गांव में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। गंभीर रूप से घायल सार्थक को परिजन स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सार्थक महोबिया अपने माता पिता के साथ डिंडौरी से रिश्तेदार के यहां आया था। पुलिस ने शव परीक्षण कराते हुए आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।