कटनी के NKJ में बदमाशों ने घर में घुस कर युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा
NKJ कटनी के NKJ में बदमाशों ने घर में घुस कर युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा NKJ थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला में युवक को घर मे घुसकर पांच छ युवकों ने बेदम मारपीट की व चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत है।
मृतक का नाम महेश पिता लखन वंशकार उम्र 22 वर्ष मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची । परिजनों का जिला अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल है।