fire in katni hospital कटनी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में आग, मची अफरा तफरी
fire in katni hospitalअक्सर अव्यवस्था की खबरों में रहने वाले कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में आग लगने की खबर से दहशत मच गई। आनन फानन यहां से सभी को सुरक्षित बाहर कर लिया गया। लापरवाही की यह घटना काफी गम्भीर है। आग लगने का कारण अज्ञात है।
जानकारी के मुताबिक आज रात कटनी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में अचानक आग लगने से का पता तब लगा जब वार्ड में धुंआ फैल गया।
महिलाओं का दम घुटने लगा। यहां मरीज तथा उनके परिजनों में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण अभी पता नही चल पा रहा । आग लगने से भर्ती प्रसूता ओर नवजात को लेकर परिजन बाहर भागे। यहां दहशत का माहौल है मौके पर अग्निशामक वाहन, पुलिस मौजूद है। आपको बता दें कि कटनी जिला अस्पताल में अक्सर अव्यवस्था की तश्वीरें सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। बच्चा चोरी और तो और एक नवजात का शव यहां से बरामद हुआ। अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी की खबरें भी छायी रहती हैं पर आज की घटना काफी गम्भीर है यह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है।
You must be logged in to post a comment.