LatestSportsक्रिकेट

महिला T20 विश्वकप में भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश, DLS मैथड से आयरलैंड को 5 रन से हराया

महिला T20 विश्वकप में भारत सेमीफाइनल में पहुंच गई डकवर्थ लुईस DLS मैथड के आधार पर भारत ने आयरलैंड को 5 रन से हरा दिया। आज के महत्वपूर्ण मैच में ओपनर स्मृति मंधाना की विस्फोटक बैटिंग के दम पर भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 156 रन का टारगेट दिया। जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बना लिए। तभी साउथ अफ्रीका में केबेरा के मैदान पर बारिश होने लगी और खेल रोकना पड़ा। डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड के तहत टीम इंडिया 5 रन आगे था। तभी यह लग रहा था कि  अगर बारिश के कारण मैच फिर से शुरू नहीं हुआ तो भारत मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

news updating…

इसे भी पढ़ें-  विशाल आभार यात्रा के साथ मुड़वारा से नव निर्वाचित विधायक संदीप जायसवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, देखें फोटो