जबलपुर न्यूज़ :वायुदूत अंकुर एप पर फोटो अपलोड करके सेकेंड टॉप पर पहुँचा jabalpur
जबलपुर न्यूज़ :वायुदूत अंकुर एप पर फोटो अपलोड करके सेकेंड टॉप पर पहुँचा jabalpur । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को दो वर्ष पूरे हो गए।
इस अवसर पर रविवार को आयोजित प्रदेश व्यापी पौधारोपण के कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले ने वायुदूत अंकुर एप पर फोटो अपलोड करने के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि आज हुए नए रजिस्ट्रेशन के मामले में जबलपुर जिले ने इंदौर को पीछे छोड़कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
जिले में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में रविवार की शाम तक 19 हजार 500 से अधिक पौधे रोपे गए। 12 हजार 578 पौधों की फोटो वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड की गई। वायुदूत अंकुर एप पर 742 नए लोगों को पंजीयन हुए।
इन्हें मिलाकर अंकुर अभियान के तहत जिले में अभी तक 50 हजार से अधिक नागरिकों द्वारा पंजीयन कराया गया चुका है। पौधारोपण कार्यक्रम में जबलपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, कालेजों, छात्रावासों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, शासकीय कार्यालयों, राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पौधे रोपे गए।
पौधारोपण के कार्यक्रमों में लोगों ने भी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। जन अभियान परिषद की ग्राम प्रस्फुटन समितियों ने भी पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई। एनसीसी कैडेट और एनएसएस के छात्रों ने भी पौधारोपण किया। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही विकास यात्राओं की शुरुआत भी पौधे रोपकर की गई। जिले में पौधारोपण का कार्य देर शाम तक जारी रहा।
पौधारोपण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी के अनुसार रविवार को हुए पौधारोपण कार्यक्रम में इंदौर जिले ने 13 हजार से अधिक पौधों की फोटो वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।