Murder in Bhopal दूसरे नंबर की पत्नी पर प्रॉपर्टी ब्रोकर पति की गोली मारकर हत्या का आरोप
Murder in Bhopal भोपाल में बड़ी वारदात सामने आई है यहां रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे एक प्रापर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले उसके साथ रह रही पत्नी के साथ मारपीट भी की गई। अशोका गार्डन की 80 फीट रोड स्थित मयूर विहार कालोनी की है खास बात यह है कि हत्या का आरोप मृतक की दूसरे नंबर की पत्नी पर लगा है। घटना के समय आरोपित महिला के साथ उसका बेटा और पांच लोग भी थे। हत्या का कारण संपत्ति विवाद है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।
अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक 80 फीट रोड की मयूर विहार कालोनी में 50 साल के ताहिर खान अपनी 24 साल की कथित चौथी पत्नी हुयुमा के साथ रहते थे। ताहिर खान प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते थे। उनके साथ रह रही पत्नी हुयुमा जिला कोर्ट में वकालत करती हैं।
रविवार दोपहर में ताहिर बाथरूम में नहा रहे थे, इसी दौरान कोतवाली की चटोरी गली में रहने वाली उनकी दूसरे नंबर की पत्नी अंजुम अपने बड़े बेटे सिद्दीक और पांच लोगों के साथ उनके घर पहुंची। अंजुम ने हुयुमा के साथ डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी। शोर सुनकर जब ताहिर बाथरूम से बाहर निकले तो अंजुम और उसका बेटा उनसे विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पहले से कट्टा साथ लेकर आई अंजुम ने ताहिर पर गोली चला दी, गोली ताहिर के पेट और सीने के बीच में लगी। इससे वह मौके पर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपित भाग निकले।