MP पहली बार सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी
भोपाल । एक अच्छी खबर है। प्रदेश में पहली बार सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत विशेषज्ञों की नियुक्ति की जा रही है। एक माह के भीतर 57 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और 41 अस्थि रोग विशेषज्ञों की पदस्थापना कर दी जाएगी। लोक सेवा आयोग ने इनकी चयन सूची जारी कर दी है।
अब स्वास्थ्य संचालनालय ने पदस्थापना के लिए चयनित डाक्टरों से विकल्प मांगे हैं। प्रदेश में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के 385 पदों में से अभी सिर्फ 83 कार्यरत हैं। ऐसे में 57 विशेषज्ञ और मिलने से कुछ हद तक दिक्कत दूर हो सकेगी।
बता दें कि प्रदेश में विशेषज्ञों की बहुत ज्यादा कमी है। बड़े जिलों में आवश्यकता से ज्यादा तो छोटे जिलों में स्वीकृत की तुलना में 25 प्रतिशत विशेषज्ञ भी नहीं हैं। प्रदेश में शिशु और मातृ मृत्युदर ज्यादा होने की एक बड़ी वजह यह है। अस्पतालों की संख्या बढ़ रही है।
मरीज भी बढ़ रहे हैं, पर एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की कमी के चलते मरीजों को सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ता है। यहां तक कि विकल्प के तौर पर कुछ मेडिकल आफिसर को एक वर्ष की ट्रेनिंग कराकर उन्हें एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के तौर पदस्थ करना पड़ा है।