Chalan Of Kartik Aaryan: कार्तिक का चालान काटने के बाद मुंबई पुलिस ने किया मजेदार Twit, लिखा- डोंट डू द ‘भूल’
Chalan Of Kartik Aaryan: कार्तिक का चालान काटने के बाद मुंबई पुलिस ने किया मजेदार Twit, लिखा- डोंट डू द ‘भूल’ अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज डे पर कार्तिक अपने माता-पिता के साथ बप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर गए थे।
वहां से लौटते हुए मुंबई पुलिस ने कार्तिक आर्यन का चालान काट दिया। दरअसल, कार्तिक आर्यन के ड्राइवर ने कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कार्तिक की कार का फोटो बाकायदा ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ बेहद मजेदार कैप्शन लिखा है।
मुंबई पुलिस ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, ‘प्रॉब्लम? प्रॉब्लम यह थी कि कार गलत साइड पार्क की गई थी! ‘शहजादे’ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं, यह सोचकर ‘भूल’ मत करिए। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने हैशटैग के साथ लिखा है, ‘रूल्स आजकल एंड फॉरएवर।’ मुंबई पुलिस ने कार्तिक आर्यन की फिल्मों की तर्ज पर मजेदार तरीके से संदेश दिया है।
मुंबई पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के खूब दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह क्या फिल्म का प्रमोशन है?’ हालांकि, कार्तिक के कुछ फैंस पुलिस पर गुस्सा भी निकालते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘अगर किसी नेता की गाड़ी होती तब भी क्या ऐसे चालान काटा जाता?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोग प्राइवेट वाहनों पर पुलिस की नेम प्लेट लगाते हैं, उसका क्या?’
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ की बात करें तो यह अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की रीमेक है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि कार्तिक के अलावा इस फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला जैसे सितारे नजर आए हैं।