CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12वीं के कोर हिंदी और इलेक्टिव पेपर कल, ऐसा रहेगा पेपर पैटर्न
CBSE Class 12th Hindi Core Elective Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 2023 की बोर्ड परीक्षा के तहत कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार, 20 फरवरी को कोर हिंदी और हिंदी इलेक्टिव के प्रश्न-पत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई कक्षा 12वीं के हिंदी कोर पेपर पैटर्न और हिंदी इलेक्टिव पेपर पैटर्न के अनुसार परीक्षा तीन घंटे की अवधि में होगी और पेपर 80 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।
CBSE Class 12th Hindi Exam मॉडल पेपर और मार्किंग स्कीम
सीबीएसई कक्षा 12वीं कोर हिंदी और हिंदी इलेक्टिव नमूना पत्र यानी मॉडल पेपर और अंकन योजना यानी मार्किंग स्कीम cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं। कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई 2023 परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई और पांच अप्रैल तक चलेगी। सीबीएसई 12वीं हिंदी कोर और हिंदी वैकल्पिक परीक्षाओं के अलावा, बोर्ड अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिम्बो भाषा की परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए लेप्चा और कर्नाटक संगीत परीक्षा होगी।
CBSE Class 12th Hindi Core के लिए परीक्षा पैटर्न
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कोर हिंदी के प्रश्न पत्र में कुल 13 प्रश्नों के साथ दो सेक्शन होंगे। सभी सेक्शन के प्रश्न सॉल्व करने अनिवार्य होंगे। जबकि सेक्शन ए में 45 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनमें से 40 प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जबकि सेक्शन बी में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे और बोर्ड पर्याप्त आंतरिक विकल्प प्रदान करेगा।
CBSE Class 12th Hindi Elective के लिए परीक्षा पैटर्न
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में हिंदी वैकल्पिक विषय के प्रश्न पत्र में कुल 14 प्रश्नों के साथ दो सेक्शन होंगे। सभी सेक्शन के प्रश्न सॉल्व करने अनिवार्य होंगे। जबकि सेक्शन ए में 48 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनमें से 40 प्रश्नों का उत्तर देना होगा, सेक्शन बी में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे और बोर्ड पर्याप्त आंतरिक विकल्प प्रदान करेगा।