Katni MLA CUP Cricket 2023: रोमांचक मुकाबले में बनखेड़ी ने पंजाब को हराया
Katni MLA CUP Cricket 2023: अखिल भारतीय कटनी विधायक कप 2023 में रविवार को पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सजी बनखेड़ी ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
बनखेड़ी ने पंजाब एकादश को 47 रन से पराजित किया। पहले खेलते हुए बनखेड़ी ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 142 रन ही बना सकी।
बनखेड़ी की ओर से रितेश गुर्गे ने 44 बॉल में शानदार रन 69 बनाए। उन्हें आज के मैच का मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पंजाब की ओर से गहलोत ने 32 गेंदो में 47 रन बनाए, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
कल नागपुर और रीवा के मध्य दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। रीवा टीम से भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ईश्वर पांडे और करीम स्पोर्ट्स नागपुर से भी रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सोमवार को मुकाबले में उतरेंगे।मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार समाज सेवी दिनेश बाटला द्वारा दिया गया ।मैच के दौरान मनीष गेई, उदयन चौधरी, रमन सेठी, राकेश सोनी, शांतनु बनर्जी, विकास रजक, नितिन टूड़हा एवम अन्य उपस्थित थे।