CM in Bageshwar Dham सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे बागेश्वर धाम, देखें वीडियो
CM in Bageshwardham सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन कर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे बाघेश्वर धाम pic.twitter.com/u8FNjYLZbM
— News24you (@news24you) February 19, 2023
इस दौरान 125 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में उन्होंने कहा कि उनके दिल ने उनसे कहा कि बहनों को साल में एक बार काम देने से कुछ नहीं होगा। बहनें सशक्त तो प्रदेश सशक्त, प्रदेश सशक्त तो देश सशक्त… इसलिए लाड़ली बहना योजना बनाई। साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे तो बहन को उसकी सास घी चुपड़ी रोटी खिलाएगी।
ईमानदारी से काम करें, परमपिता परमात्मा मिल जाएंगे
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, अपन ठहरे गृहस्थ, गरीब और मध्यम वर्गीय। भगवान को प्राप्त करने का एक मार्ग संतों ने बताया वो है कर्म मार्ग, जिसकी तरफ जो काम तय है। मेहनत से काम करते चलो तो भगवान मिल जाएंगे। कर्मचारी-अधिकारी ईमानदारी से काम करें। डाक्टर बीमारी का इलाज करें। नेता हवाला, घोटाला, बेईमानी न करें। ईमानदारी से सेवा करें तो परम पिता परमात्मा मिल जाएंगे।