Katni Accident केरल से घूमने आए छात्रों की बस पलटी 15 छात्र घायल
कटनी। पन्ना जिले रैपुरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। हादसे में करीब 15 छात्र घायल हुए है। घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल में सीएसपी विजय प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई अजय सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित पुलिस बल पहुंच गया।
सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि केरल त्रिशूर जिले के कॉलेज के छात्र शैक्षणिक टूर पर मध्यप्रदेश के सागर जिले की सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए थे।
सागर से कटनी आने के दौरान पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के छात्रों से भरी बस पलट गई। जिसमें करीब 15 छात्र घायल हो गए। छात्रों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसपी ने बताया कि करीब 70 छात्र दो बसों में शैक्षणिक टूर पर मध्यप्रदेश आए हुए हैं। जिसमे से एक बस पलट गई है। हादसे में छात्र अशिता, श्वेता, निखिल, अजेश बाबा, आदेश, दिव्या, गलगानी जॉर्ज, एबल थामस सहित अन्य छात्र घायल हो गए है।
You must be logged in to post a comment.