LIVE विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, भारत को 152 का टारगेट, रेणुका ठाकुर को 5 विकेट
T20 World Cup रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लेकर नया मुकाम हासिल किया है। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला में इंग्लैंड ने 152 रन का टारगेट भारत की महिलाओं को दिया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। नैटली सीवर (50) और एमी जोन्स (40) की पारियों से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
इंग्लैड का स्कोर एक समय 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन था। लेकिन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और नैटली सीवर-ब्रंट ने टीम को अगले तीन ओवरों में वापसी दिलाई। दोनों आठवें ओवर में 9, नौवें ओवर में 12 और दसवें ओवर में 11 रन बटोर लिए। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और 38 बॉल में 51 रन की पार्टनरशिप की।
ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
- पहला : पहले ओवर की तीसरी बॉल पर रेणुका सिंह की बॉल पर डेनी व्याट कैच आउट हुईं। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
- दूसरा : दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर रेणुका सिंह ने एलीस कैप्सी को बोल्ड कर दिया। कैप्सी ने 6 बॉल पर 3 रन बनाए।
- तीसरा : पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर रेणुका ने ओपनर सोफिया डंकली को बोल्ड कर दिया। सोफिया ने 11 बॉल पर 10 रन बनाए।
- चौथा : 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट कैच आउट हुईं। शिखा पांडे की बॉल पर हरमनप्रीत ने कैच पकड़ा। नाइट ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए।
- पांचवां : 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर दीप्ति शर्मा ने नैटली सीवर-ब्रंट को पवेलियन भेजा। सीवर रिवर्स स्वीप खेलने में मंधाना को कैच दे बैठीं। उन्होंने 42 बॉल पर 50 रन बनाए।
रेणुका ने पावरप्ले में दिलाईं तीनों सफलताएं
इंडिया विमेंस टीम को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में डेनी व्याट को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में खतरनाक एलीस कैप्सी को भी पवेलियन भेज दिया। कैप्सी 3 रन ही बना सकीं। पांचवें ओवर में उन्होंने ओपनर सोफिया डंकली को भी 10 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।