Mahashivratri ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी, बना विश्व रिकॉर्ड
Mahashivratri की शाम ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए। अधिकारिक घोषणा से पहले ही कुछ घाटों पर दीपक जल्दी जला दिए गए।
''शिव ज्योति अर्पणम : 2023'' कार्यक्रम। #महाशिवरात्रि #MahaShivratri #Ujjain https://t.co/8PtzSVSE8D
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 18, 2023
उल्लेखनीय है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में इतनी बड़ी संख्या में दीये एक साथ प्रज्जवलित किए जाने का विश्व रिकार्ड कायम हुआ। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। इसके बाद हूटर बजते ही सभी दीपक प्रज्वलित कर दिए गए। सीएम ने दीप जलाकर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए तैयार गीत -महाशिवरात्रि का शुभ दिन है, उज्जयिनी देखो आज मगन है, जय गौरी शंकर, मिलकर मनाएं शिव ज्योति अर्पण…गाया गया।
You must be logged in to post a comment.