Jabalpur Crime: 5 हजार के लिए शुभम को निर्वस्त्र डंडे से पीटा
जबलपुर में पांच हजार रुपये के लिए युवक का अपहरण कर उसे बाथरूम में बंद कर बेसबॉल के डंडे तथा लोहे के पाइप से मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है।
गौर चौकी प्रभारी टेकचंद्र शर्मा के अनुसार पुरानी बस्ती सालीवाड़ा निवासी शुभम सेन ने मिनी सोनकर से 5 हजार रुपये कर्ज लिया था। शुभम को अमन चौधरी से तीन हजार रुपये लेने थे। शुभम ने विवाद कर अमन से तीन हजार रुपये ले लिए थे। शुभम द्वारा विवाद कर तीन हजार रुपये लेने की जानकारी अमन ने मिनी को दी थी।
मिनी के कहने पर गत दोपहर अमन (23) निवासी पिंडरई बरेला, राजा (26) निवासी लालमाटी घमापुर व अशोक उर्फ चपटा (35) निवासी सिद्धबाबा घमापुर सत्तू चक्रवर्ती की होटल से शुभम का अपहरण कर कार से रेन बसेरा ले आए। शुभम को बाथरूम में निर्वस्त्र आरोपी युवकों ने उसके साथ बेसबॉल के डंडे तथा लोहे के पाइप से मारपीट की। घायल युवक को आरोपी उसके घर के सामने फेंककर भाग गए थे।
परिजनों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अपहरण व मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।