Jabalpur Crime लोगों को बातों में फंसाकर ATM कार्ड बदल देते थे, 4 गिरफ्तार
Jabalapur में एक अंतरजातीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग ATM ठगी करते थे। इन लोगों ने यूट्यूब से यह सब सीखा। पुलिस ने एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। लोगों को बातों में फंसाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। बाद में कार्ड के जरिए खाते से रकम निकाल लेते थे।
आरोपितों ने यह तरीका यूट्यूब से वीडियो देखकर सीखा था। पुलिस ने आरोपितों के पास से विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी।
गोहलपुर थाना क्षेत्र निवासी सुखदेव प्रसाद जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मालगुजार परिसर वंदना नगर के एसबीआइ के एटीएम से 18 जनवरी को रुपये निकालते वक्त तीन लोगों ने उसके एटीएम की अदला-बदली कर तीन लाख 93 हजार 405 रुपये निकाल लिए हैं।
इसी तरह गोराबाजार थाने में मनोज कुमार श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 जनवरी को ही बिलहरी स्थित एटीएम में मौजूद तीन लोगों ने उसका कार्ड बदलकर खाते से 62 हजार रुपये निकाल लिए। एक जैसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने दल का गठन कर जांच शुरू की थी।