विकास यात्राओं से पहुंच रहा पात्र हितग्राहियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: संजय पाठक
बरही कालेज के छात्रों की लाइब्रेरी के लिए 5 लाख देने की घोषणा ,बरही में विकास यात्रा में मिले हितलाभ
कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में विकास यात्रा का आगमन हुआ जिसके आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन हुए ।
विकास यात्राएं गांव गांव वार्ड वार्ड घूम रही
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने कहा विजयराघवगढ़ विधानसभा में विकास यात्राएं गांव गांव वार्ड वार्ड घूम रही है विकास की अलख जगाने के लिए ।
विकास यात्रा का उद्देश्य ये नही की विकास पूरा हो गया
विकास यात्रा का उद्देश्य ये नही की विकास पूरा हो गया बल्कि की ये है की विकास में अब भी जो छूट गया है उसे जनता से जान कर विकास की आगे की योजना में जोड़ा जाए ।
बरही में पिछले सालों में तहसील ,अस्पताल, आईटीआई ,शुद्ध पेयजल, सड़के, स्कूल , महाविद्यालय सब बन गए है पर ये विकास तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का जीवन स्तर ऊपर नहीं उठ जाता, आज भी हमारे बीच ऐसे लोग है जिनके काम पूरे नहीं हुए है जिनकी समस्याएं अभी बाकी है विकास यात्रा के तरह अधिकारी कर्मचारी हो या हमारे पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जनता जाकर भलाई,सेवा और विकास के लिए उनके बीच है इसी सोच के साथ विकास यात्राएं निकाली जा रही है ।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भांति विकास यात्रा में भी सभी पात्र नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है।
अधिकारी उनका शीघ्रता से निपटारा करें। बरही में मूलभूत
विकास यात्रा के दौरान लोगों के आवेदन किया है अधिकारी उनका शीघ्रता से निपटारा करें। बरही में मूलभूत विकास की सुविधाएं के सभी कार्य हुए है अब सिर्फ बायपास का काम बाकि रह गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से स्वीकृति दिलाने मैं लगा हूं ।
भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कहा शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव के साथ सामाजिक परिवर्तन भी हुआ है। विधायक संजय पाठक जी की दूरगामी व सकारात्मक सोच से बरही का विकास हुआ है ।
नगर परिषद अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने कहा गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है।
विकास यात्रा के इस अवसर पर जा
ति प्रमाण पत्र, भू अभिलेख शुद्धीकरण, स्वामित्व योजनाहितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
विकास यात्रा कार्यक्रम में पीयूष अग्रवाल, एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार जितेंद्र पटेल भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी,मंडल अध्यक्ष केशव यादव, लालाजी मिश्रा,डारेश्वर पाठक,मोहन सिंह गौड,राजेश गर्ग,राकेश द्विवेदी ,शालनी सोनी,सुरेश सोनी, जगदीश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही ।
You must be logged in to post a comment.