Karan Tejaswi Ki shadi: मार्च में करण की दुल्हनिया बनेंगी तेजस्वी! शूटिंग सेट पर भी शादी कर सकते हैं ‘तेजरन’
Karan Tejaswi Ki shadi: मार्च में करण की दुल्हनिया बनेंगी तेजस्वी! शूटिंग सेट पर भी शादी कर सकते हैं ‘तेजरन’ ‘तेजरन’ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के काफी चर्चित कपल हैं। दोनों की प्रेम कहानी बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी और वहां से बाहर निकलने के बाद अभी भी दोनों साथ बने हुए हैं। दोनों को अक्सर ही पब्लिक प्लेस पर एकसाथ स्पॉट किया जाता है।
कभी वह हाथों में हाथ डाले तो कभी बाइक पर घूमते हुए अक्सर दिखाई पड़ जाते हैं। करण और तेजस्वी की क्यूट सी लव स्टोरी को देखने के बाद फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। वहीं इन सेलेब्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसके बाद से फैंस उनके मार्च में शादी करने के कयास लगा रहे हैं।
करण और तेजस्वी को फैंस तेजरन के नाम से पुकारते हैं। हाल ही में इस कपल ने एक रेडियो चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान करण कुंद्रा ने शादी की बात पर कहा, ‘मैं तो मार्च में शादी करने को तैयार हूं’। सिर्फ इतना ही नहीं करण ने यह भी बताया कि उनके परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन काम के कमिटमेंट की समस्या है। उन्होंने बताया तेजस्वी ने बिग बॉस खत्म होने के बाद नागिन साइन कर लिया था। अब नागिन खत्म ही नहीं हो रहा है।
करण ने आगे मजाकिया लहजे में कहा, ‘इतना सक्सेजफुल सीजन देने की क्या जरुरत थी’। इसके बाद करण तेजस्वी से शादी को लेकर पूछते हैं कि आपके पास कब समय है। इसके बाद जब करण से जब सवाल किया गया कि क्या वो डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं? इसपर करण ने कहा, ‘इस टाइम पे तो कही भी हो जाए, फिल्म सिटी में भी करने को तैयार हूं, सेट पर भी करने को तैयार हूं’।
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी के सवाल पर परेशान नहीं हो जाते हैं? इसपर उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस सवाल से परेशान हो सकता हूं। यह एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी लव स्टोरी से काफी लोग जुड़े हुए हैं।