Edible Oil Price in Indore: घरेलू मांग में सुस्ती से सोया तेल 15 रुपये टूटा
Edible Oil Price in Indore: सीबीओटी अर्जेंटीना एफओबी में गिरावट और आरामदायक स्टाक पोजीशन के कारण भारतीय बाजार में सोया तेल की डिमांड में सुस्ती बनी हुई है जिससे सोया तेल के दाम कुछ घटाकर बोले जा रहे हैं। इंदौर में सोयाबीन तेल 15 रुपये घटकर 1140-1145 और पाम तेल इंदौर 1015 रुपये प्रति दस किलो रह गया। भारतीय बाजार में पाम तेल के भाव में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है।
घरेलू मांग में सुस्ती से सोया तेल 15 रुपये टूटा । ब्राजील से आगे सोयाबीन के बेहतर उत्पादन के आंकड़े वैश्विक खाद्य तेल बाजार में आ रहे हैं। एग्रोकांसल्ट ने ब्राजील में 153 मिलियन टन की रिकार्ड पैदावार आंकी है।
इससे शिकागो सोयाबीन वायदा में गिरावट देखी जा रही है। भारत में कच्चे माल की आवक बढ़ने की उम्मीद के मुताबिक तेलों की कीमतें ऊंची ना होने के कारण काटन वाश के भाव स्थिर बने हुए हैं लेकिन आयल कांप्लेक्स के नाजुक सेंटीमेंट और कम रूझान के कारण तेलों के भाव पर दबाव देखा गया।
सीबीओटी अर्जेंटीना एफओबी में गिरावट और आरामदायक स्टाक पोजीशन के कारण भारतीय बाजार में सोया तेल की डिमांड में सुस्ती बनी हुई है जिससे सोया तेल के दाम कुछ घटाकर बोले जा रहे हैं। इंदौर में सोयाबीन तेल 15 रुपये घटकर 1140-1145 और पाम तेल इंदौर 1015 रुपये प्रति दस किलो रह गया। भारतीय बाजार में पाम तेल के भाव में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। दुनिया के मार्केट के कमजोर सेंटीमेंट और लैंडिंग कास्ट नीचे होने से आगे भी दबाव बना रहेगा।
देशभर में सोयाबीन की आवक 3 लाख 20 हजार बोरी की रही जिसमें से मध्यप्रदेश में 1 लाख 10 हजार बोरी की दर्ज की गई। इंदौर मंडी में सोयाबीन 4800-5000 बेस्ट 5500-5550 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। इंदौर मंडी में नए सोयाबीन की आवक 2000 बोरी के करीब बताई गई।
लूज तेल- (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1675-1700, मुंबई मूंगफली तेल 1680, सोया डीगम 1060-1070 इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1140-1145, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1140-1145, इंदौर पाम 1015 मुंबई सोया रिफाइंड 1160, मुंबई पाम तेल 960-965, राजकोट तेलिया 2680-2690, गुजरात लूज 1675-1700, कपास्या तेल इंदौर 1060 रुपये।
प्लांटों सोयाबीन के दाम- रुचि 5530 एमएस साल्वेक्स 5600 खंडवा 5625 प्रकाश 5575 प्रेस्टीज 5575 धानुका 5600 धीरेंद्र 5600 सूर्या 5600 ईटारसी 5625 रामा 5525 कृति 5500 लक्ष्मी 5600 अंबिका जावरा 5575 अवि 5550 सांवरिया 5625 एमएस पचौर 5570 अंबिका कालापीपल 5550 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 1975 देवास 1975 उज्जैन 1975, खंडवा 1950, बुरहानपुर 1950, अकोला 3000 रुपये।