yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

Women’s T20 WC: भारत ने PAK के बाद वेस्टइंडीज को भी धोया, दीप्ति टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय

IND W vs WI W T20 World Cup Highlights News in Hindi: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद बुधवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत दर्ज की। यह मैच न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला गया। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।

इसे भी पढ़ें-  mp cabinet meeting कृषि ऋण का ब्याज चुकाने की अवधि बढ़ी, सभी लाडली बहनों के फार्म भी 30 अप्रैल तक भरेंगे

18 फरवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से

भारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लिश टीम फिलहाल ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम भी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से पीछे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले से जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-बी में तीसरे, वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड पांचवें स्थान पर है।

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

इससे पहले भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।

 

पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं। भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 91 विकेट झटके हैं। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 125 विकेट लिए है

इसे भी पढ़ें-  ladli behna yojana यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो क्या करें? सरकार ने दिया जवाब

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज

खिलाड़ी मैच विकेट बेस्ट
बॉलिंग

  • अनीसा मोहम्मद (WI) 117 125 5/10
  • निदा डार (PAK) 127 121 5/21
  • एलिस पेरी (AUS) 135 120 4/12
  • शबनिम इस्माइल (SA) 109 117 5/12
  • मेगन शुट (AUS) 92 117 5/15
  • कैथरिन ब्रंट (ENG) 109 112 4/15
  • सोफी डिवाइन (NZ) 117 110 4/22
  • एना श्रबसोल (ENG) 79 102 5/11
  • दीप्ति शर्मा (IND) 89 100 4/10

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला गेंदबाज

  1. दीप्ति शर्मा 89 100 4/10
  2. पूनम यादव 72 98 4/9
  3. राधा यादव 65 67 4/23
  4. राजेश्वरी गायकवाड़ 53 58 3/9
  5. झूलन गोस्वामी 68 56 5/11

वेस्टइंडीज की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान हेली मैथ्यूज दो रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्टेफनी और कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। दीप्ति ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 14वें ओवर में कैंपबेल और स्टेफनी को आउट किया। स्टेफनी 40 गेंदों में छह चौके की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुई्ं। वहीं, कैंपबेल ने 36 गेंदों में तीन चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें-  Karnataka Chunav कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान, 13 मई को रिजल्ट

चिनेल हेनरी दो रन बनाकर रन आउट हुईं। शाबिका गजनबी को रेणुका सिंह ने क्लीन बोल्ड किया। वह 15 रन बना सकीं। एफी फ्लेचर (0) को 20वें ओवर में दीप्ति ने आउट कर 100 विकेट पूरे किए। चेडियन नेशन 18 गेंदों में 21 रन और राशदा विलियम्स दो रन बनाकर नाबाद रहीं। दीप्ति के अलावा रेणुका और पूजा को एक-एक विकेट मिला।
भारत की पारी

119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक रही। 32 रन पर भारत को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। मंधाना सात गेंदों में 10 रन बनाकर स्टंप आउट हुईं। इसके बाद पिछले मैच की स्टार जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर सकीं और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा भी 23 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने ऋचा के साथ मिलकर पारी संभाली।

दोनों की साझेदारी ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हरमनप्रीत जीत से चार रन पहले आउट हो गईं। 42 गेंदों में 33 रन की अपनी पारी में हरमनप्रीत ने तीन चौके लगाए। वहीं, ऋचा ने 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी में पांच चौके जड़े। वेस्टइंडीज की ओर से करिश्मा रामहैरेक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, चिनेल हेनरी और हेली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort