विजयराघवगढ़ की विकास यात्रा को CM शिवराज ने किया मोबाइल से सम्बोधित, बहनों से कही यह बात VIDEO
जन इच्छा से बनी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना ही विकास यात्रा का उद्देश्य, योजनाओं में छूटे पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएंगे: संजय पाठक
विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत चोरी, पिपरा, गुड़ेहा, खजुरा में एक करोड़ पचास लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण
कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा की जनता विकास के लिए क्या योजना कार्यों को कराना चाहती है इसे जानने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हम सभी को भेजा की ये विकास यात्रा निकाली जा रही है आप से अच्छा क्षेत्र के विकास के लिए विजन कोई नहीं जान सकता ये उदबोधन विकास यात्रा लेकर क्षेत्र के प्रधान सेवक संजय सत्येन्द्र पाठक ने ग्राम पंचायत चोरी, पिपरा, गुड़ेहा खजुरा में दिए। इस दौरान ग्राम चोरी में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल से वर्चुअली सम्बोधित कर एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में यहां उपस्थित महिलाओं माता बहनों तथा ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
विजयराघवगढ़ के ग्राम चोरी में आज विकास यात्रा का पड़ाव था। विकास यात्रा में क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक साथ थे, इसी बीच यहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी दे रहे थे तभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का श्री पाठक के मोबाइल पर फोन आया।
श्री पाठक ने बताया कि वह ग्राम में विकास यात्रा के साथ हैं, साथ ही श्री पाठक ने बताया कि सभा में मौजूद महिलाओं माता, बहनों को आपके आशीर्वचन की प्रतीक्षा है।लिहाजा सीएम शिवराज सिंह ने तुरन्त मोबाइल से सभी को अपना सम्बोधन देते हुए यहां उपस्थित ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
मोबाइल पर सीएम श्री चौहान ने सभा सम्बोधन करते बताया कि भांजे भाजियों के साथ बहनों की भी चिंता मामा को है, अतः सरकार अब लाड़ली बहना योजना से हर बहन को एक हजार रुपये महीना देगी ताकि घर मे बहनों को आर्थिक परेशानी न हो।
श्री चौहान ने सभी को बधाई दी और कहा कि गांव गरीब किसान महिलाओं बुजुर्ग युवा हर वर्ग की चिंता भाजपा सरकार को है।
इस घोषणा के साथ ही सभी ने जोरदार नारे लगाकर सीएम श्री चौहान का अभिन्दन किया। विकास यात्रा के दौरान चार गांवों एक करोड़ पचास लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण भी किया ।
जनकल्याण की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निकली जा रही विकास यात्रा ग्रामों में पहुंची जहां ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़े दीप कलस सजाकर फूल माला पहनाते हुए यात्रा में शामिल सभी लोगों का स्वागत।
यात्रा में शामिल विधायक संजय पाठक ने कहा ये विकास यात्रा आपके बीच क्षेत्र के विकास की नई योजना कैसी हो इस विषय में जनता का क्या मत है पिछले कई वर्षो की अनवरत विकास की यात्रा में विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है।
किसानों की मूलभूत बिजली पानी जैसी समस्याओं को भी दूर किया गया है। यात्रा के दौरान छात्रों को जाति प्रमाणपत्र का वितरण किया गया
योजनाओं में छूटे पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएंगे जिससे पात्रों को योजनाओं का लाभ और गांवों का विकास होगा।इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, एसडीएम महेश मंडलोई,मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रमोद सोनी, जयवंत सिंह, रंगलाल पटेल सहित क्षेत्रियजन उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.