New Zealand Earthquake: अब न्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका, 6.1 रही तीव्रता, जानिए अपडेट
New Zealand Earthquake: तुर्किये और सीरिया में तबाही के मंजर जारी है। ताजा खबर यह है कि अब न्यूजीलैंड में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई है।
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, वेलिंगटन के पास लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप आया। सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा कि झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था।
अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए है। राहत तथा बचाव कार्य टीमों को तैनात किया गया है। सुनामी की आशंका के बाद समुद्र तट पर भी नजर रखी जा रही है।
तुर्किये-सीरिया में मृतक संख्या 41 हजार पार
तुर्किये और सीरिया में बीते दिनों आए विनाशकारी भूकंप मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी यह आंकड़ा 41,000 पार हो गया है। वही चमत्कारी ठंग से कई दिन बात भी मलबे से लोगों को जिंदा निकाले जाने का क्रम भी जारी है। लगभग 212 घंटे बाद तुर्किये के अदियामन में 77 वर्षीय व्यक्ति को मलबे से बचाया गया।
तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने 6 फरवरी की सुबह आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद के हालात पर अपडेट देते हुए बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। एर्दोगन ने अंकारा में एक टेलीविजन भाषण में कहा, ‘हम न केवल अपने देश में बल्कि मानवता के इतिहास में भी सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक का सामना कर रहे हैं।’