बरही स्वरोजगार मेला में बोले विधायक संजय पाठक: स्वरोजगार से रोजगार देने का जज्बा जरूरी
कटनी। हर युवा के लिए रोजगार जरूरी है। देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि स्वरोजगार से रोजगार देने की दिशा में काम कर रही। हमारे मन मे भी यह जज्बा होना चाहिए कि हम किसी को रोजगार देने के लायक बनें। यह बात आज बरही में आयोजित स्वरोजगार मेला में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते कही।
हम कब तक लेने वाले बनेंगे-विधायक संजय पाठक
विधायक संजय पाठक ने कहा कि हम कब तक लेने वाले बनेंगे। रोजगारोन्मुखी शिक्षा जरूरी है। स्वयं का रोजगार अपने स्किल के माध्यम से बना कर लोगों को रोजगार देने लायक बनें। दुनिया के वही देश तरक्की के रास्ते पर बढ़े जहां स्वरोजगार के प्रति जागरूकता रही।
युवा स्वयं के व्यवसाय उधोग के लिए कार्य करें
हमारी सरकार भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही। श्री पाठक ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण युवा स्वयं के व्यवसाय उधोग के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपनी रुचि और योग्यता का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। उसी के मुताबिक कार्य करने की ठान लेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूँ
इसके लिए जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूँ। उन्होंने कहा कि बरही के विजयनाथ धाम को देश के पर्यटन नक्शे में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि ऐसे धार्मिक स्थल के विकास से रोजगार ने नए नए साधन उतपन्न होते हैं।
स्वरोजगार हेतु ऋण भी मंच से प्रदान किये गए
इस अवसर पर कई युवाओं हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण भी मंच से प्रदान किये गए। स्वरोजगार मेले के प्रारम्भ में कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वरोजगार से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी।
मंच पर विधायक संजय पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद, भाजपा महामंत्री सतीश तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष केशव यादव, लालजी मिश्रा, मोहन गौण, स्थानीय पार्षद, जिला पंचायत के सदस्य आदि उपस्थित थे।