Katni Redimed Karobar: रेडीमेड कारोबारी से लेनदेन के मामले ने पकड़ा तूल
Katni Redimed Karobar: रेडीमेड कारोबारी से लेनदेन के मामले ने पकड़ा तूल वास्तविकता क्या है पुलिस कर रही जांच । सुभाष चौक निवासी एक युवक पर 12 लाख रुपए उधार देकर तीन माह में ब्याज सहित 26 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगा है। पीडि़त ने सूदखोरी की शिकायत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन व कोतवाली पुलिस से की है। रामनिवास सिंह वार्ड निवासी पीडि़त कृष्णा यादव की सुभाष चौक में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।
शिकायती पत्र में कृष्णा ने आरोप लगाया
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कृष्णा ने आरोप लगाया है कि उसने अंशुल जायसवाल से 3 माह पूर्व दो प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज पर कुल 12 लाख रुपए उधार लिए थे। इसके एवज में वह 26 लाख 53 हजार रुपए मय ब्याज अदा कर चुका है । पीडि़त का कहना है कि चुकाई गई 26 लाख 53 हजार रुपए की रकम को उसने ब्याज में समायोजित करते हुए और रूपयों की मांग की जा रही है।
व्यापारिक जरूरतों व उनकी घरेलू समस्या पर दिए
इस मामले में अंशुल जायसवाल का कहना है कि कृष्णा यादव ने उससे रुपए उधार लेकर चैक दिए थे। जिस पर उसने न्यायालय में मामला लगाया है। अब न्यायालय से ही फैसला होगा। मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। कृष्णा यादव को रुपए ब्याज पर नहीं बल्कि व्यापारिक जरूरतों व उनकी घरेलू समस्या पर दिए थे।
कृष्णा धोखाधड़ी कर रहा
हमारे पास निर्धारित लायसेंस पिछले 35 सालों से है। इसके एवज में उन्होंने हमें चेक भी दिए थे। रुपए न चुकाना पड़े इसलिए वे निराधार आरोप लगा रहे हैं। कृष्णा धोखाधड़ी कर रहा है। अंशुल जायसवाल के खिलाफ शिकायत मिली है। टीआई अजय बहादुर सिंह का कहना है कि ब्याज पर रुपए देकर अत्याधिक दरों पर वसूली किए जाने का आरोप लगाया गया है। बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।