AERO India Bajrangbali 2023: वायुसेना के विमान पर नजर आए ‘बजरंगबली’, ट्रेनी फाइटर प्लेन पर लिखा- ‘तूफान आ रहा है’
AERO India Bajrangbali 2023: वायुसेना के विमान पर नजर आए ‘बजरंगबली’, ट्रेनी फाइटर प्लेन पर लिखा- ‘तूफान आ रहा है’ भारत की टेक सिटी बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन किया।
जिसके बाद बेंगलुरू के आसमान में भारतीय वायुसेना के विमान अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसमें वायुसेना के विमान, हेलिकॉप्टर और फायटर जेट समेत कई सुरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच HAL द्वारा विकसित किया गया एक विमान चर्चा में आ गया है। दरअसल, इस विमान के पीछे के हिस्से में हनुमान जी का चित्र उकेरा गया है। साथ ही हनुमान जी के चित्र के साथ ही इसपर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया है। इसके चलते इस विमान की खूब चर्चा हो रही है। शोसल मीडिया पर यूजर्स जमकर इसकी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
इस वजह से चर्चा में आया विमान
एशिया के सबसे बड़े एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के जिस विमान की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह एक ट्रेनर विमान है। HAL द्वारा बनाया गया सुपरसोनिक ट्रेनर विमान सबक ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इसे HLFT-42 नाम दिया गया है। HAL ने एयरो इंडिया में इसे आधुनिक फायटर ट्रेनर विमान के रूप में पेश किया है। इसके पिछले भाग में हनुमान जी के चित्र को उकेरा गया है।
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। यहां पीएम ने Aero India के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया और कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की ताकत है। इससे पहले वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने उद्घाटन समारोह में गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और फाइटर जेट से उड़ान भरी।
80 से ज्यादा देशों की भागीदारी
आज से शुरू हुआ यह एयर शो शुक्रवार 17 फरवरी तक चलेगा। एयरो शो 2023 का उद्देश्य मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए घरेलू हवाई उद्योग को बढ़ावा देना है। यह एयर शो, हवाई क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन करेगा। साथ ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर नए भारत के उदय को भी दर्शाएगा। बेंगलुरु एयर शो में 731 कंपनियों ने अपने हथियारों के प्रदर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 633 भारतीय और 98 विदेशी कंपनियां शामिल हैं। 17 फरवरी को Aero India शो 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी। इसमें लगभग 30 देशों के रक्षा मंत्री और रक्षा उत्पाद से जुडे़ लोगों के शामिल होने की संभावना है।