जन इच्छा से बनी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना ही विकास यात्रा का उद्देश्य : संजय पाठक
विकास यात्रा विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करने साथ ही छूटे हितग्राहियों का नाम जोड़े जारहे है कोई भी पात्र न छुटने पाएं:जगदीश देवड़ा
कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा की जनता को जनकल्याण की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निकली जा रही विकास यात्रा ग्राम पंचायत देवराकलां व कलेहरा पहुंची जहां ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़े दीप कलस सजाकर फूल माला पहनाते हुए यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी, विधायक संजय पाठक,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी का स्वागत किया ।
विजयराघवगढ़ के ग्राम देवराकलां, कलेहरा पहुंची विकास यात्रा, 30 लाख के दो बारात घर एवं 20 लाख की स्कूल बाउंड्री वॉल की दी स्वीकृति ,कलहरा में लगाई चौपाल
यात्रा में शामिल विधायक संजय पाठक ने कहा ये विकास यात्रा आपके बीच क्षेत्र के विकास की नई योजना कैसी हो इस विषय में जनता का क्या मत है पिछले कई वर्षो की अनवरत विकास की यात्रा में विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों की मूलभूत बिजली पानी जैसी समस्याओं को भी दूर किया गया है। उनकी हर समस्या का समाधान होगा। पात्रों को योजनाओं का लाभ और गांवों का विकास होगा।
लाडली लक्ष्मी योजना, स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, खाद्यान्न पर्ची तथा अन्य हितलाभों का हितग्राहियों को वितरण
प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने लाडली लक्ष्मी योजना, स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, खाद्यान्न पर्ची तथा अन्य हितलाभों का हितग्राहियों को वितरण किया।हितग्राहियों को हित लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए, नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। उन्होंने ने ग्राम देवराकलां, कलेहरा में जनसंवाद के दोनों ग्रामों में 30–30 लाख के बारात घर एवं देवराकलां में 20 लाख की स्कूल बाउंड्री वॉल की दी स्वीकृति दी । कलहरा में प्राचीन बावली तक पानी पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन से एसीसी कंपनी के खदानों से पानी के लिए बोला।
विकास यात्रा विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण
श्री देवड़ा ने कहा विकास यात्रा विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करने साथ ही छूटे हितग्राहियों का नाम जोड़े जारहे है कोई भी पात्र न छुटने पाएं । हमारी सरकार ने जनता के कल्याण के लिए जन्म से लेकर जीवन पर्यंत तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए है। इन सभी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए ही विकास यात्रा निकाली गयी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा जो सरकार विकास के काम करती है।
चौड़ी सड़कें,गांव गांव खेत खेत बिजली
वहीं विकास यात्रा निकाल सकती है। जिन्होंने 2003 से पहले कटनी जिले को देखा होगा वे हमारी सरकार के 20 वर्षो के कार्यों को बखूबी बता सकते हैं। चौड़ी सड़कें,गांव गांव खेत खेत बिजली ,घर घर नल लगाकर पानी, कटनी में फ्लाई ओवर, स्कूल कालेजों की नई बिल्डिंग सहित अनेक निर्माण कार्य इसके प्रमाण हैं। इस विकास यात्रा के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय,सुरेश राय,मृदुल द्विवेदी,रणवीर कर्ण, मृदुल मिश्रा,जनपद अध्यक्ष सुधा कोल,उपाध्यक्ष उदय राज सिंह, मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा,अंकुर गौवर,जयवंत सिंह, शिवगोपाल चतुर्वेदी सहित भाजपा जनों की उपस्थिति रही ।
You must be logged in to post a comment.