IAF MiG Crash: राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दो पायलट थे सवार
IAF MiG Crash: राजस्थान के बाड़मेर के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिग विमान के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई और ये धूं-धूं कर जलने लगा। बताया जा रहा है कि इसमें दो पायलट सवार थे। पायलटों के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Rajasthan: A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details regarding the pilots awaited pic.twitter.com/5KfO24hZB6
— ANI (@ANI) July 28, 2022