Katni Crime News: दालमिल कारोबारी के साथ 29 लाख की ठगी, 40 टन सरसों लेकर वाहन चालक फरार
कटनी। कुठला थाना अंतर्गत एक दालमिल कारोबारी के साथ 29 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि कोतवाली के रघुनाथगंज क्षेत्र निवासी सुनील कुमार पिता शंकर लाल जैन की ग्राम मझगवां में रीठी रोड पर नहर के किनारे शंकर लाल सत्येन्द्र कुमार जैन नाम से दालमिल फर्म है। बताया जाता है कि उक्त फर्म से 11 जून को ट्रेलर वाहन क्रमांक आर.जे.14जीजे-9771 में जयपुर की एक फर्म में भेजने 28 लाख 57 हजार 400 रूपए कीमती 40 टन सरसों लोड हुआ और वाहन चालक महेन्द्र सिंह सरसों लोड कर जयपुर के लिए रवाना हुआ लेकिन कटनी से रवाना होने के बाद वह जयपुर नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी जयपुर की फर्म ने कटनी की फर्म को दी।
इस दौरान वाहन चालक से संबंध स्थापित करने के प्रयास किए गए लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने फर्म संचालक सुनील कुमार जैन की शिकायत पर वाहन चालक महेन्द्र सिंह के विरूद्ध अमानत में खयानत का मामला धारा 407 के तहत दर्ज कर लिया है।