कटनी कोरोना अपडेट: आज मिले 39 पॉजिटिव केस, रविवार को 326 लोगों के लिए गए थे सेम्पल
कटनी। जिले में आज 39 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनको मिलाकर जनवरी के महीने में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 800 को पार कर गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ समीर सिंघई ने बताया कि रविवार को 326 लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए प्राइवेट लैब भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज शाम को मिली है।
फिलहाल कुल एक्टिव केस 400 के आसपास है। पिछले 24 घन्टे में 88 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है और जनवरी में 388 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।