जरूरतमंदों के लिए सांसद विवेक तनखा ने दी हैंडपंपों की सैगात।
दिव्यांशु अंशु मिश्रा की माँग पर स्वीकृत किए हैंडपम्प।
कटनी ।मुड़वारा विधानसभा की नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 बाल गंगाधर तिलक वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 12 सावरकर वार्ड नई बस्ती में अर्से से पेयजल समस्या से जूझते सैकड़ों गरीब परिवारों को राहत देते हुए कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने सांसद निधि से 2 हैंडपम्प स्वीकृत किये है।
कोंग्रेस की छात्र इकाई के राष्ट्रीय समन्वयक एवं कटनी ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू के आग्रह पर दो हैंडपम्पों के लिए 3 लाख 20 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है।जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया की जिन बस्तियों में पानी की भीषण समस्या होती है व नागरिकों को लम्बी दूरी से जाकर जीवन यापन हेतु पानी लाना पड़ता है,आने वाले मौसम गर्मी में अमजनो की समस्या अधिक बढ़ जाएगी,
जिसे ध्यान में रखते हुए उन दो बस्तियों का भ्रमण कर सांसद विवेक तनखा को आग्रह पत्र हमारे द्वारा सौंपा गया था,जिसपर जनहित में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए त्वरित उनके द्वारा राशी स्वीकृत कर नगर निगम कटनी को भेज दी गई है,जिसकी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर उक्त चिन्हित स्थानो पर खनन कर हंडपम्प स्थापित किया जवेगा जिससे जरूरतमंद जनता को बड़ी राहत मिल सकेगी।श्री तंखा का समस्त कोंग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जरूरतमंद बस्ती वसियों ने आभार व्यक्त किया है।