कटनी में कोरोना: 45 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केस का आंकड़ा शतक के पार
कटनी।
कटनी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है।
कल बुधवार को जहां 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी तो वहीं आज गुरुवार को 45 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
इस खबर से हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या शतक यानि 100 को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग भी अब चिंतित नजर आ रहा है।
आज के नए मरीजों में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहर के ज्यादा मरीज हैं। इनमे से ज्यादातर को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है।