Latest

कटनी में कोरोना: एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कम्प

कटनी में कोरोना  कटनी। जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पॉजीटिव केसों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस महामारी की चपेट में अधिक आ रहे हैं।

 

कटनी में न्यायालय से जुड़े दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप

 

कटनी में कोरोना

औद्योगिक नगरी कैमोर के अमहटा प्लांट के कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 22 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इसमे कल रात को मिली रिपोर्ट एक साथ 17 लोगों के पॉजीटिव होने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Election Result: कटनी, विजयराघवगढ़, बड़वारा, बहोरीबंद के रुझानों में बीजेपी की बल्ले बल्ले, मध्यप्रदेश में बीजेपी का खिला कमल

कटनी में कोरोना

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कल देर रात मिली रिपोर्ट में एक साथ 17 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत 27 वर्षीय महिला कर्मचारी, आयुध निर्माणी निवासी 31 वर्षीय महिला, समदडिय़ा सिटी निवासी 15 वर्षीय किशोरी, ग्राम बिचपुरा तहसील बरही निवासी 25 वर्षीय युवती,

इसे भी पढ़ें-  Katni Kuthla Police Action: कुठला पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा में बड़ी कार्यवाही, 190 किलोग्राम गांजा जप्त

 

बरही निवासी 30 वर्षीय युवक, ग्राम कुटेश्वर तहसील बरही निवासी 21 वर्षीय युवती, ग्राम उबरा तहसील बरही निवासी 19 वर्षीय युवती, ग्राम कोनिया तहसील बरही निवासी 23 वर्षीय युवती, बरही निवासी 30 वर्षीय महिला, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 62 वर्षीय महिला,

कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 36 वर्षीय युवक, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 20 वर्षीय युवक, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 30 वर्षीय युवक, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 29 वर्षीय युवक, ग्राम पिपरिया कन्हवारा निवासी 50 वर्षीय महिला, ग्राम बंडा कन्हवारा निवासी 60 वर्षीय महिला एवं ग्राम थिहारी तहसील बहोरीबंद निवासी 18 वर्षीय युवती शामिल है।

इसे भी पढ़ें-  8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती के साथ मतगणना प्रारंभ होगी, साढ़े आठ बजे से EVM के मतों की गिनती

One thought on “कटनी में कोरोना: एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कम्प

Comments are closed.