कटनी में कोरोना: एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कम्प
कटनी में कोरोना कटनी। जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पॉजीटिव केसों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस महामारी की चपेट में अधिक आ रहे हैं।
कटनी में न्यायालय से जुड़े दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप
औद्योगिक नगरी कैमोर के अमहटा प्लांट के कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 22 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इसमे कल रात को मिली रिपोर्ट एक साथ 17 लोगों के पॉजीटिव होने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कल देर रात मिली रिपोर्ट में एक साथ 17 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत 27 वर्षीय महिला कर्मचारी, आयुध निर्माणी निवासी 31 वर्षीय महिला, समदडिय़ा सिटी निवासी 15 वर्षीय किशोरी, ग्राम बिचपुरा तहसील बरही निवासी 25 वर्षीय युवती,
बरही निवासी 30 वर्षीय युवक, ग्राम कुटेश्वर तहसील बरही निवासी 21 वर्षीय युवती, ग्राम उबरा तहसील बरही निवासी 19 वर्षीय युवती, ग्राम कोनिया तहसील बरही निवासी 23 वर्षीय युवती, बरही निवासी 30 वर्षीय महिला, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 62 वर्षीय महिला,
कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 36 वर्षीय युवक, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 20 वर्षीय युवक, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 30 वर्षीय युवक, कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी 29 वर्षीय युवक, ग्राम पिपरिया कन्हवारा निवासी 50 वर्षीय महिला, ग्राम बंडा कन्हवारा निवासी 60 वर्षीय महिला एवं ग्राम थिहारी तहसील बहोरीबंद निवासी 18 वर्षीय युवती शामिल है।
Pingback: कटनी में फिर कोरोना विस्फोट, 21 नए केस के साथ आधा सैकड़ा हुए एक्टिव मरीज