Katni Corona News: कटनी में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस, कोलकाता से लौटे बुजुर्ग सहित दो महिलाएं संक्रमित
Advertisements
Katni Corona News:कटनी। कटनी जिले में आज तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसमे कोलकाता से घूमकर कटनी वापस लौटे आधार काप निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग ने तबियत खराब होने पर सेम्पल दिया था। जिसमे वह संक्रमित पाए गए।
इसी तरह ग्राम पौनिया कन्हवारा ब्लाक निवासी 20 साल की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा मैहर से विजयराघवगढ़ रिश्तेदारी में आई एक 30 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस तरह पिछले 24 घण्टे में 8 लोग इस महामारी की चपेट में आये हैं।
Advertisements
Pingback: कटनी कोरोना न्यूज : प्राइवेट लैब से मिली रिपोर्ट में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित